Friday, 18 January 2013

 
जिन्दगी अगर किसी से मिलाती है और अगर आपको उसका दीवाना बनती है,
तो उस प्यार को कौन भुलाता है ?
ये होता है, जब कोई किसी को खुद से बढ़ कर चाहता है।
उसकी पसंद, नापसंद, उसकी ख्वाइश में खुद को भूल जाता है।
अकेले में उसका नाम लिख लिख कर मुस्कुराता है, बात करने के पहले सोचता है, क्या कहना है ?
और बात करने के बाद फिर कुछ कहना रह जाता है।

...
होता है इतना खुबसूरत प्यार,
पर जाने क्यों अक्सर अधूरा रह जाता है ????????????

No comments:

Post a Comment