जिन्दगी आज तुझसे रोशन है, हर ख़ुशी आज तुझसे रोशन है।
आसमा नाज़ तुम पे करता है,
क्या जरूरत मुझे आज चरागों की, रौशनी आज तुझसे रोशन है।।
खुशक होंठो पे झुकी आँखों की सादगी आज तुझसे रोशन है।।
तुझसे जाना है वायदों का चलन, ये प्यार आज तुझसे रोशन है।
आसमा नाज़ तुम पे करता है,
क्या जरूरत मुझे आज चरागों की, रौशनी आज तुझसे रोशन है।।
खुशक होंठो पे झुकी आँखों की सादगी आज तुझसे रोशन है।।
तुझसे जाना है वायदों का चलन, ये प्यार आज तुझसे रोशन है।
No comments:
Post a Comment